सरकारी जमीन पर मकान बनाने वालों की खैर नहीं, हटेगा कब्जा
-अनीस गाजी के अस्थायी मकान पर चली जेसीबी
लखनऊ, 27 जून(हि.स.)। लखनऊ में सरकारी जमीन पर मकान बनाने वालों की अब खैर नहीं है। सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की मुहिम में गुरुवार को नगर निगम की टीम लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में पहुंची। दुबग्गा के बेबीमार्टिन मुर्दापुर में शातिर अनीस गाज़ी से तालाब की सरकारी जमीन को खाली कराया गया। नगर निगम के अधिकारियों ने जेसीबी लगाकर वहां बने अवैध निर्माण को ढहा दिया।
शातिर अनीस गाजी ने कुछ वर्ष पूर्व तालाब की जमीन को मिट्टी से पाटकर वहां अपने रुकने के लिए एक अस्थायी मकान बनाया। जहां अनीस से जुड़े लोग रहा करते थे। नगर निगम के संज्ञान में मामला आने के बाद इस पर कार्रवाई के लिए आवश्यक कागजात निकाले गये। जिसके बाद नगर निगम की टीम दो बार मौके पर गयी लेकिन बिना किसी परिणाम के वापस आना पड़ा था।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।