अनुपस्थित अनुदेशकों पर कार्रवाई, नवीनीकरण पर रोक

मीरजापुर, 5 मार्च (हि.स.)। मीरजापुर के जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय मड़िहान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दो अनुदेशक अनूप कुमार सिंह और चंचला उपाध्याय अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में शिक्षकों की पहले से ही कमी थी, ऐसे में अनुदेशकों की गैरमौजूदगी पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और उनके नवीनीकरण पर रोक लगाने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया।
निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि सहायक अध्यापक कुलदीप सोनी को एआरपी बना दिया गया है, जबकि सहचर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को डायट पटेहरा में संबद्ध किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने बीएसए से वार्ता कर निर्देश दिया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए एआरपी को इसी विद्यालय से संबद्ध किया जाए, जिससे पठन-पाठन प्रभावित न हो।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि प्रधानाध्यापक कक्ष के पास वाले कमरे में टूटी-फूटी फर्नीचर रखी थी, जबकि अन्य कई कक्ष खाली पड़े थे। इसके बावजूद दो कक्षाओं के छात्रों को एक ही कक्ष में बैठाकर पढ़ाया जा रहा था। इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका विनीता सिंह को निर्देश दिया गया कि तुरंत कक्षों को साफ-सुथरा कर उन्हें कक्षा संचालन के लिए उपयोग में लाया जाए।
जिलाधिकारी ने कक्षा-3 और कक्षा-4 में जाकर छात्रों से श्यामपट्ट पर गणित के प्रश्न हल कराए और हिंदी की पुस्तक पढ़वाई। एक छात्रा ने पुस्तक को सही तरीके से पढ़ा, जिससे जिलाधिकारी संतुष्ट हुईं। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखें और उनकी उपस्थिति प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा