लक्ष्य प्राप्त करने को मोदी कानपुर व अकबरपुर के मतदाताओं से करेंगे राम राम
कानपुर,30 अप्रैल (हि.स.)। चौथे चरण के चुनाव में 4 मई को 4:00 बजे 400 सीटों का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नरेन्द्र मोदी कानपुर और अकबरपुर लोकसभा के मतदाताओं से कानपुर की सड़कों पर राम राम करेंगे। उक्त बात मंगलवार को होटल सेलिब्रेशन में आयोजित पार्षद दल की बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहीं।
बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो से पूर्व सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में अपने-अपने मतदाताओं को पीले चावल भेंट कर 4 मई को रोड शो में आमंत्रित करेंगे।
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि 3 मई को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी के संपूर्ण रोड शो मार्ग को स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ सफाई की व्यवस्था में सभी पार्षद मौजूद होकर करेंगे। इसी कार्यक्रम को मोदी के रोड शो के दिन 4 मई को प्रातः 6:00 बजे सभी पार्षद रोड शो के दौरान पड़ने वाली सभी गलियों एवं मार्गों में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को पूर्ण करेंगे।
बैठक का संचालन पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने किया। बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, आनंद राजपाल, सुनील तिवारी, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, संतोष साहू सहित सभी वार्डों के भाजपा पार्षद मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।