कूटरचित दस्तावेज बनाने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 08 दिसम्बर (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने शुक्रवार को कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना शिकोहाबाद प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार हरवीर सिंह की तहरीर के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि मुन्नालाल निवासी ग्राम छीछामई थाना शिकोहाबाद द्वारा अपने भाई सोनवीर के साथ मिलकर अपनी पुत्री रिंकी की उम्र कम कराकर हाईस्कूल, वोटरकार्ड एवं पैनकार्ड फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कराए गए हैं। जिससे एजूकेशन लोन एवं सरकारी नौकरियों में अधिक अवसर मिल सके।
जबकि रिंकी की उम्र अधिक हो चुकी है एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उम्र कराते हुए पुनः हाईस्कूल की गयी है। मामले की जाँच उपनिरीक्षक मोमराज द्वारा की गयी। जिमसें मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने जाँच में प्राप्त फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अभियुक्ता रिंकी पुत्री मुन्नालाल को गिरफ्तार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।