महिला पीसीएस अफसर से दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोपित गिरफ्तार

महिला पीसीएस अफसर से दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
महिला पीसीएस अफसर से दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोपित गिरफ्तार


बस्ती, 27 नवम्बर (हि.स.)। सदर तहसील में तैनात महिला पीसीएस अफसर के घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश करने वाले नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि आरोपित ने खुद को पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण करने की बात कही है। उसने कहा कि कानून पर पूरा भरोसा है और उसे न्याय मिलेगा।

आरोप है कि नायब तहसीदार ने महिला पीसीएस अफसर के तहसील परिसर स्थित घर में छोटी दीपावली की आधी रात घुसकर दरिंदगी की कोशिश की थी। विरोध करने पर उनके कपड़े फाड़े और मारपीट की थी। महिला पीसीएस अफसर का गला दबाकर हत्या की कोशिश भी की गई थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पीसीएस अफसर ने मुख्यमंत्री योगी से भी गुहार लगाई। घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपित नायब तहसीलदार को गिरफ्तार कर जेल भेज विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, आरोपित ने कहा कि उसने पुलिस के सामने आत्मसमपर्ण किया है। उसे कानून से न्याय मिलेगा यह भरोसा है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story