शराब के मामले में आरोपी गैंगस्टर एक्ट के जरिए जाएंगे जेलः एडीजी
हमीरपुर, 20 मार्च (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने बुधवार को यहां लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में साफ शब्दों में कहा कि चुनाव आयोग शराब के मामले में संज्ञान लेता है लिहाजा इस पर विशेष फोकस दिया जाए। कहा कि उन लोगों को गैंगस्टर एक्ट के जरिए जेल भेजा जाए। साथ ही जितने भी शराब कारोबारी पकड़े जाते हैं उनको प्रतिदिन थानों पर पेशी के लिए बुलवाया जाए।
एडीजी ने पोलिंग पार्टियों के रवाना के संबंध में एआरटीओ प्रवर्तन को निर्देशित किया कि वाहनों का आंकलन करते हुए आवश्यकता के अनुसार निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक मतदेय स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बल रहनी चाहिए। जनपद के समस्त मुख्य स्थानों पर बैरियर पर लगाए जाने वाले सुरक्षा व्यवस्था के जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट का भी ट्रेनिंग कराएं।
उन्होंने कहा कि जिसका एक एफआईआर एनसीआर लिखा गया है, जीडीएमडी कराकर उस व्यक्ति को गुंडा एक्ट में अन्दर करें एवं चिन्हित कर उप जिला अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया की जितनी भी मुकदमा चल रहे हैं उनकी लिस्ट थाना प्रभारी को शेयर करें इस पर अभी से कार्य करना प्रारंभ कर दें। कहा कि जो दश वर्षों से शराब की रिकवरी हुई है उस पर फोकस दें एवं उनका नाम थाना प्रभारियों को भी शेयर करें।
आगे उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग शराब के मामले में संज्ञान लेता हैं। इस पर विशेष फोकस दे उन लोगों को गैंगस्टर एक्ट के माध्यम से जेल भेजें। जितने भी शराब कारोबारी पकड़े जाते हैं उनको प्रतिदिन संबंधित थानों पर पेशी के लिए बुलाए। नाबालिग बच्चों को परेशान न किया जाए।
उन्होंने सीमावर्ती थानों के संबंध में कहा कि बैरियर पर तैनात सिपाही की भी ब्रीफिंग करें और बैरियर क्रिस क्रॉस में ही लगे। जो गाड़ियां जाती हैं, उसकी डिग्गी को चेक करें की कोई मादक पदार्थ, पैसा न सप्लाई हो सके। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया की बॉर्डर व बूथ का अलग-अलग असिस्मेंट करें कि कितनी फोर्स की आवश्यकता होगी इसको सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि ड्रग्स जहां अधिक मात्रा में उपयोग हो इस पर फोकस करें। सोशल मीडिया, मीडिया सेल को संचालित करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दें।
पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज को अवगत कराया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए सुझावों पर कहा कि जो दिशा निर्देश दिया गया है उस पर हम लोग अक्षरशः पालन करेंगे कहा कि विश्वास दिलाते हैं कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।