खतौनी में नाम दर्ज करने के लिए घूस लेने वाला लेखपाल निलम्बित

खतौनी में नाम दर्ज करने के लिए घूस लेने वाला लेखपाल निलम्बित
WhatsApp Channel Join Now
खतौनी में नाम दर्ज करने के लिए घूस लेने वाला लेखपाल निलम्बित


जौनपुर,13 जनवरी (हि.स.)। बदलापुर तहसील अंतर्गत खतौनी में नाम दर्ज करने के लिए घूस लेने वाले लेखपाल यशपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलंबन की यह कार्यवाही तहसीलदार राकेश कुमार की जांच रिपाेर्ट पर हुई है।

यह जानकारी एसडीएम अर्चना ओझा ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि कुशहा ग्राम निवासी चन्द्र प्रकाश मिश्र ने आईजीआरएस में शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल यशपाल खतौनी दर्ज करने के नाम पर किसानों का भारी पैमाने पर शोषण कर रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने स्वयं घूस देने की बात शिकायती पत्र में बतायी। एसडीएम अर्चना ओझा ने शिकायती पत्र की जांच तहसीलदार राकेश कुमार को सौंपी थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर लेखपाल यशपाल को निलम्बित कर दिया गया है। इस मामले की जांच नायब तहसीलदार ब्रजेन्द्र सिंह कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story