बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में खर्च हुए एक-एक पैसे का मांगा जाएगा हिसाब

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में खर्च हुए एक-एक पैसे का मांगा जाएगा हिसाब
WhatsApp Channel Join Now
बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में खर्च हुए एक-एक पैसे का मांगा जाएगा हिसाब










झांसी, 25 जनवरी(हि.स.)। नैसर्गिक सुंदरता को देश दुनिया तक पहुंचाने के लिए पर्यटन मंत्रालय की ओर से बुंदेलखंड के सभी 7 जनपदों में 16 दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम का आगाज 23 जनवरी को झांसी महानगर के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से किया गया। इसका ठीक से प्रचार प्रसार न होने के चलते अब विरोध के स्वर तल्ख हो रहे हैं। 23 जनवरी से 25 जनवरी तक झांसी में चलने वाले तीन दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के समापन दिवस पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के पदाधिकारी मेजर ध्यानचंद स्टेडियम जा पहुंचे। उन्होंने महोत्सव को लूट बता डाला। कहा कि बुन्देखण्ड की जनता उनसे एक एक पैसे का हिसाब लेगी।

बुनिमो के केंद्रीय अध्यक्ष भानु सहाय ने आरोप लगाया कि बुंदेलखंड की कला और साहित्य को धता बताकर हॉट एयर बैलून को उड़ा देना बुंदेलखंड का गौरव नहीं है। बुंदेलखंड का गौरव लिखकर उस मंच से मुंबई के बैंड का प्रमोशन करना भी बुंदेलखंड का गौरव नहीं है। यदि बुंदेलखंड गौरव लिखा है तो इस पर बुंदेलखंड की कला का प्रदर्शन भी होना चाहिए था। यहां की लोक कलाओं को प्रोन्नत किया जाना चाहिए था और जब यहां के स्थानीय कलाकार पर खर्च किया जाने वाला पारितोषक पहुंचता तो शायद उसके लिए इससे बेहतर और कुछ नहीं होता। भला मुंबई से लाए गए बैंड का यहां पर प्रचार प्रसार करना कहां तक न्यायोचित है।

उन्होंने कहा कि वह सूचना के अधिकार का प्रयोग करते हुए एक-एक पैसे का हिसाब मांगा जाएगा। उन्होंने इस बात की भी निंदा की कि कार्यक्रम में बुंदेलखंड के जानकारों की भी अनदेखी की गई। इस अवसर पर उनके साथ रघुराज शर्मा,एड. राजेन्द्र समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि 10 करोड़ के प्रस्तावित बजट के साथ बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों में 16 दिनों तक बुंदेलखंड गौरव महोत्सव मनाया जा रहा है। इसका 25 जनवरी को झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आतिशबाजी के साथ समापन हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story