रायबरेली में भीषण हादसा,पति,पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत
रायबरेली,03मई (हि. स.)। ज़िले में भीषण हादसा हुआ है,जिसमें एक तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई जिसमें पति,पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज़ किया जा रहा है।
हादसा जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बड़ाई का पुरवा के पास हुआ है,जब एक तेज़ रफ़्तार कार ने अनियंत्रित होकर एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सरेनी थाना क्षेत्र के मंजेश उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई। जबकि उसी बाइक पर सवार दो अन्य बच्चे घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में इलाज़ चल रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार चालक एक महिला को ड्राइविंग सिखा रहा था जिसके कारण यह घटना हुई है। पुलिस के अनुसार जांच की जा रही है। कड़ी कारवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।