देवरिया के बरहज घाट पर स्नानार्थियों की नाव पलटी, 12 लोग बचाए गए

WhatsApp Channel Join Now
देवरिया के बरहज घाट पर स्नानार्थियों की नाव पलटी, 12 लोग बचाए गए


देवरिया के बरहज घाट पर स्नानार्थियों की नाव पलटी, 12 लोग बचाए गए


देवरिया, 5 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के देवरिया में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार सुबह बरहज घाट पर स्नानार्थियों की डोगी नाव सरयू नदी में पलट गई। हादसे में 12 लोग डूब गये। मौके पर मौजूद गोताखोर और जल पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए सभी को सुरक्षित बचा लिया गया।

एसडीएम विपिन द्विवेदी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के पर्व के चलते बरहज घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अचानक घाट के समीप नदी में छोटी नाव (डोगी) पटल गई और उसमें सवार करीब 12 स्नानार्थी गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास स्नान कर रहे लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डूबते हुए श्रद्धालुओं को बचाने का प्रयास शुरू किया।

सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। गोताखोरों ने सभी स्नानार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बरहज थाने की पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने गंगा किनारे मौजूद भीड़ को नियंत्रित करते हुए सुरक्षा घेरे में ले लिया। प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

Share this story