बाराबंकी में डबल डेकर बस पलटी एक दर्जन यात्री घायल

WhatsApp Channel Join Now
बाराबंकी में डबल डेकर बस पलटी एक दर्जन यात्री घायल


बाराबंकी।, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार की देर रात दो बजे लखनऊ अयोध्या हाईवे पर नगर कोतवाली क्षेत्र के नारे पुरवा गांव के पास गोरखपुर से दिल्ली जा रही गोला बस सर्विस की डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमें दो महिलाओ सहित करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिन्हें तुरंत पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कई एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार जारी है।

गोला बस सर्विस संख्या BR 28 P 5533 रविवार की शाम लगभग 50 यात्रियों को लेकर गोरखपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। यात्रियों का आरोप है कि बस चालक शुरू से ही तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। जो बाराबंकी जिले में आते ही लखनऊ अयोध्या हाईवे पर बिल्कुल अनियंत्रित हो गई और पलट गई। बस पलटते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। बस में फंसे यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम, नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह,सीओ सिटी संगम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य तुरंत चालू कराया। इस हादसे में, गोविंद नगर मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली निवासी आमना पुत्री हसरत अली, शिवगढ़ सीतामढ़ी बिहार की

विजया सिंह पुत्री राकेश सिंह

अनुरुद्ध चौधरी (30) पुत्र स्व. सियाराम चौधरी — बड़ेवन मोहल्ला, बस्ती

आमिर रज़ा (26) पुत्र हसन रज़ा — मुगलहा मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर

तबरेज़ आलम (27) पुत्र जमील अहमद — सहजनवा, गोरखपुर

शिवा जायसवाल (19) पुत्र मनोज जायसवाल — चौरी चौरा बाजार, गोरखपुर

प्रदीप निषाद पुत्र राम सूरत — महराजगंज

खेमचंद्र (33) पुत्र प्रकाश चंद्र — मंडी, हिमाचल प्रदेश

मोहम्मद अनीस (43) पुत्र मोहम्मद हनीफ — जाकिर नगर, ओखला, नई दिल्ली

मनोज कुमार (58) पुत्र स्व. विश्वनाथ निषाद — मंगल बाजार, पुरानी बस्ती, बस्ती, शामिल है कुछ लोगों को मामूली चोटे आई थी उनका प्राथमिक उपचार करके छोड़ दिया गया। वही हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में सुरक्षित बचे यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया और दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story