सुलतानपुर में डंपर की टक्कर से युवती की मौत
Jan 14, 2026, 14:31 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
सुलतानपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के धनपतगंज थाना क्षेत्र के पीपरगांव गाँव में एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे और दोषियों के खिलाफ की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
धनपतगंज थाना क्षेत्र के पीपरगांव गाँव मे बुधवार को एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से रूपा (22) की मौके पर मौत हो गयी। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है । प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

