अभाविप गोरखपुर महानगर ने युवा दिवस पर “स्वयंसिद्ध” कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन

WhatsApp Channel Join Now
अभाविप गोरखपुर महानगर ने युवा दिवस पर “स्वयंसिद्ध” कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन


अभाविप गोरखपुर महानगर ने युवा दिवस पर “स्वयंसिद्ध” कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन


गोरखपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरखपुर महानगर इकाई द्वारा युवा दिवस के अवसर पर प्रस्तावित स्वयंसिद्ध कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को गोरखपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक हर्षित मालवीय ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर 12 से 22 जनवरी तक होने वाला स्वयंसिद्ध कार्यक्रम विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभाओं को पहचान देने, उन्हें प्रोत्साहित करने तथा उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास की दिशा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक महत्वपूर्ण एवं सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित यह कार्यक्रम युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन, रचनात्मकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करेगा। स्वयंसिद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर महानगर के विद्यार्थियों के मध्य एकल गायन, एकल नृत्य, निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान, रंगोली सहित विभिन्न रचनात्मक, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, कौशल एवं वैचारिक क्षमता को अभिव्यक्त करने का सशक्त मंच प्राप्त होगा, जिससे उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा एवं आत्मविकास की भावना विकसित होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम के अंतिम दिन भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा।

इस अवसर पर अभाविप गोरखपुर महानगर मंत्री अभिषेक मौर्या ने कहा कि अभाविप शिक्षा के क्षेत्र में केवल छात्र हितों की लड़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि रचनात्मक, सांस्कृतिक एवं व्यक्तित्व विकास से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने का निरंतर कार्य कर रही है। अभाविप का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐसा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा, विचार और कौशल को स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त कर सकें तथा समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें। अभाविप का यह प्रयास युवाओं को स्वावलम्बी, जागरूक एवं राष्ट्रनिष्ठ नागरिक के रूप में गढ़ने का कार्य करेगा।

इस अवसर पर अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सम्पदा द्विवेदी, गोरक्ष प्रांत सह मंत्री निखिल गुप्ता, प्रांत मीडिया संयोजक शिवम पांडेय, कार्यक्रम संयोजक हर्षित मालवीय, आराध्या श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री राजवर्धन, महानगर मंत्री अभिषेक मौर्या एवं दिव्यांश चौधरी की उपस्थिति रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story