अपनी मांगो को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
जालौन, 08 नवम्बर (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि जालौन के उरई कलेक्ट्रेट परिसर में दर्जनों की संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता पहुंचे और यहां पर उन्होंने धरना देते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सह मंत्री ने कहा कि 11 महींनो से महाविद्यालय के खाते बंद पड़े हैं। जनवरी 2023 से खाते बंद हैं। इससे छात्रों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं, जिलाधिकारी राजेश पांडे ने छात्रों की समस्याओं को जल्द निपटाने की बात कही है। इस दौरान अभय दुबे, शशांक, अलशिफा, दिव्यांशु, अमन, निशु, किशन, अर्पित, ऋषि, आर्यन व विशाल मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।