अभाविप काशी प्रान्त में 4 लाख 53 हज़ार 359 छात्रों को बनायेगी सदस्य

अभाविप काशी प्रान्त में 4 लाख 53 हज़ार 359 छात्रों को बनायेगी सदस्य
WhatsApp Channel Join Now
अभाविप काशी प्रान्त में 4 लाख 53 हज़ार 359 छात्रों को बनायेगी सदस्य


- विद्यार्थी परिषद देशभर में चलायेगी परिसर चलो अभियान : राष्ट्रीय मंत्री

-भदोही : अभाविप काशी प्रांत में जुलाई से चलाएगी सदस्यता अभियान

भदोही, 02 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(अभाविप) की दो-दिवसीय प्रांत समीक्षा-योजना बैठक भदोही स्थित 'चित्रांगन लॉन' में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न सांगठनिक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही उपस्थिति रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत की समीक्षा-योजना बैठक में इकाइयों द्वारा गत सत्र में की गई सदस्यता, शैक्षिक, सामाजिक, कार्यक्रम, अभियान एवं सांगठनिक विषयों की समीक्षा की गई एवं आगामी सत्र हेतु सदस्यता अभियान, परिसर चलो अभियान, इकाई गठन, कार्यक्रम तथा विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रमों की वृहद योजना तैयार की गई।

अभाविप काशी प्रांत के 16 सांगठनिक जिला तथा इलाहबाद विश्वविद्यालय और बीएचयू आगामी 1 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाएंगे। काशी प्रांत द्वारा इस सत्र में सदस्यता का लक्ष्य 4 लाख 53 हज़ार 359 रखा गया है। परिसर संस्कृति को पुनः जीवंत बनाने के लिए सभी शैक्षिक परिसरों में 'परिसर चलो अभियान' में 'परिसर चलो रथ' के माध्यम से विद्यार्थियों को पुनः परिसर जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अभाविप की इस बैठक में कुल 61 कार्यकर्ता, जिसमें कुल 56 विद्यार्थी तथा 5 शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा परिसर संस्कृति को पुनः जीवंत करने के लिए देश के सभी शैक्षिक परिसरों में 'परिसर चलो अभियान' चलाएगी। वर्तमान परिदृश्य में परिसर जाने वाले छात्रों की संख्या में काफी कमी हुई है, जिसके चलते उनका व्यक्तित्व विकास नहीं हो पा रहा है। इसी समस्या के निवारण हेतु विभिन्न माध्यमों से अभाविप इसको चलाएगी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत की प्रांत अध्यक्ष सुचिता त्रिपाठी ने कहा कि अभाविप अपनी विशिष्ट कार्यपद्धति के चलते आज विश्व की सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में उभरी है। अभाविप का विस्तार आज शैक्षिक परिसरों के साथ ही सामाजिक, खेल, पर्यावरणीय, सेवा, आदि क्षेत्रों में भी हुआ है। सभी क्षेत्रों में कार्य हेतु बैठक में व्यापक चर्चा कर उसकी योजना तैयार की गई है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी-उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि अभाविप कार्यकर्ता निर्माण से व्यक्तित्व निर्माण के ध्येय पर कार्य करने वाला छात्र संगठन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई कार्ययोजना सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी होती हैं, जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित होता है। काशी प्रांत ने आगामी सत्र हेतु वृहद योजना बनाई गई है, जिसपर कार्यकर्ता साल भर कार्य करेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ता छात्र संबंधी समस्याओं को प्रखरता से उठाते हैं तथा उसके निवारण हेतु कार्य करते हैं। बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चिंतन कर प्रभावी कार्ययोजना बनाई गई है, जिसके प्रभावी कार्यान्वन हेतु सभी इकाई काम करेंगी। जुलाई से प्रांत में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें काशी प्रांत ने 4 लाख 53 हज़ार 359 सदस्यता का लक्ष्य रखा है।

इस बैठक में प्रमुख रूप से अभाविप काशी प्रांत उपाध्यक्ष मनोज शुक्ल एवं विकास कुमार तथा प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष मिश्र की विशेष उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रभुनाथ

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story