एबीवीपी जनवरी से चलाएगी 'परिसर चलो अभियान'
देशभर के विद्यार्थी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मनाएंगे दीपोत्सव
लखनऊ, 15 दिसम्बर (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण के पुनर्निर्वाचित होने तथा राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला एवं प्रांत के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजशरण शाही ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विद्यार्थी परिषद ने देश-भर के विद्यार्थियों से दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया है। यह अवसर देश के विद्यार्थियों को श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश देने वाला है। विद्यार्थी परिषद ने श्रीराम मंदिर निर्माण पर अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने बताया कि एबीवीपी जनवरी से 'परिसर चलो अभियान'चलाएगी। इस परिवर्तनकारी समय में देश के विद्यार्थी अपनी भूमिका सकारात्मक ढंग से निभाने के लिए तैयार हैं, विद्यार्थी परिषद सकारात्मक प्रयोग द्वारा देश के युवाओं के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प पर काम करेगी जिससे राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का सपना पूरा हो सके, युवा हर प्रकार से स्वस्थ हो सकें। विद्यार्थी परिषद ने वर्तमान में देश के शिक्षा, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए देश के विद्यार्थियों की सहभागिता हेतु आह्वान किया है।
अंकित शुक्ला ने कहा कि देश के युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकारों को शीघ्रता से प्रयास करने की आवश्यकता है। विद्यार्थी परिषद देश के युवाओं के हित में केन्द्र तथा राज्य सरकारों से विभिन्न पदों की रिक्तियां शीघ्र भरने का आह्वान किया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के शोध छात्र राजाराम कुशवाहा के प्रांत सह मंत्री बनाए जाने पर परिसर के छात्रों में काफी उत्साह रहा और छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया। राजाराम कुशवाहा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पिछले 75 वर्ष से छात्र हितों के लिए कार्य करने के लिए संकल्पित है। आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि छात्रों की समस्या को लेकर हम और ऊर्जा के साथ विवेकानंद जी के विचारों से युक्त युवा तरुणाई का निर्माण करने को लेकर तमाम कैंपसों में सतत काम करते रहेंगे।
प्रान्त मंत्री पुष्पेन्द्र बाजपेई ने बताया कि प्रान्त में वर्ष भर अमृत महोत्सव के संगठन विस्तार के साथ रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का संकल्प लिया गया है। आगामी वर्ष में सदस्यता,कैंपस यूनिट सहित राष्ट्रीय कार्यक्रम के अवसर पर अधिकतम कार्यक्रम व कार्यकर्ता निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।