बीकेडी की समस्याओं को लेकर अभाविप ने प्राचार्य को सौंपा 12 सूत्रीय ज्ञापन

बीकेडी की समस्याओं को लेकर अभाविप ने प्राचार्य को सौंपा 12 सूत्रीय ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
बीकेडी की समस्याओं को लेकर अभाविप ने प्राचार्य को सौंपा 12 सूत्रीय ज्ञापन


















- कहा, प्रशासन से मुक्त हो कोठारी हॉल

झांसी,25 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी महानगर एवं बुंदेलखंड महाविद्यालय इकाई द्वारा 12 सूत्रीय ज्ञापन महाविद्यालय की तमाम समस्याओं को लेकर प्राचार्य प्रो. एसके राय को सौंपा।

ज्ञापन में पानी, परिसर, स्वच्छता, इमारत, परीक्षा, छात्रावास, कोठारी हॉल को प्रशंसन से मुक्त कराना, पुस्तकालय सुविधा में विस्तार एवं खेल मैदान की समस्या को प्राचार्य एसके राय के सामने रखा गया। तहसील संयोजक ने कहा कि यह महाविद्यालय बुंदेलखंड क्षेत्र का 75 वर्ष पुराना महाविद्यालय है, जहां का शैक्षणिक वातावरण ठीक रहना चाहिए।

इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदसय मनेंद्र गौर, महानगर मंत्री सूयश शुक्ला, तहसील सयोंजक अर्जुन यादव, वर्षा मिश्र महानगर सह मंत्री, अविनीष महानगर सह मंत्री, उन्नति मिश्रा महानगर राष्ट्रीय कला मंच संयोजक, महानगर आयाम संयोजक तेजस, अंशिका मिश्रा, नीति मिश्रा, जया सिंह चंदेल, वंशिता साहू, शिवानी यादव, माधुरी यादव, रौनक कुशवाहा, राधिका, भूमिका, अर्पित, राहुल जोशी, हेमंत, लोकेंद्र, विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र राणा, संकल्प कुशवाहा, लुवकुश कुशवाहा, जिला संगठन मंत्री शुभम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story