अभाविप की देशव्यापी मुहिम 'परिसर चलो अभियान' रथ का हुआ भव्य स्वागत

अभाविप की देशव्यापी मुहिम 'परिसर चलो अभियान' रथ का हुआ भव्य स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
अभाविप की देशव्यापी मुहिम 'परिसर चलो अभियान' रथ का हुआ भव्य स्वागत


--परिसरों को जीवंत बनाने एवं परिषद संस्कृति को पुनर्स्थापित करने की पहल

प्रयागराज, 05 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत द्वारा परिसरों को पुनः जीवंत बनाने एवं परिषद संस्कृति विकसित करने हेतु परिसर चलो रथ सोमवार को अमेठी से प्रारम्भ होकर आज प्रयाग महानगर पहुंचा। जहां कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात् जनसभा का आयोजन किया गया।

उक्त यात्रा प्रयाग महानगर के शांतिपुरम नगर, फाफामऊ नगर, तेलियरगंज नगर इकाई होते हुए गोविंदपुर नगर इकाई पहुंची। जहां जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए महानगर मंत्री सचिन सिंह राजकुमार ने कहा कि परिसरों को जीवंत बनाने एवं परिषद संस्कृति को पुनर्स्थापित करने हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देशव्यापी मुहिम परिषद चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसी के निमित्त काशी प्रांत के परिसर चलो यात्रा के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों को परिसर जाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

स्वागत करने वालों में महानगर मंत्री सचिन सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ मनीष श्रीवास्तव, विभाग प्रमुख डॉ अनुभव रावत एवं महानगर संगठन मंत्री अर्चित सोनी आदि रहे।

मीडिया संयोजक आयुष विश्वकर्मा ने बताया कि अभाविप काशी प्रान्त द्वारा आयोजित परिषद चलो रथ यात्रा अमेठी से प्रारम्भ होकर सुल्तानपुर, मछली शहर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयाग जिला तथा महानगर होते हुए 6 जुलाई को इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचेगी। परिसर में विद्यार्थियों की घटती उपस्थिति से चिंतन के परिणाम स्वरुप परिसर चलो अभियान वर्ष भर विद्यार्थी परिषद चलाएगी। दो चरणों में 10$2 के विद्यार्थियों से लेकर विश्वविद्यालय परिसरों में अध्ययन छात्रों के मध्य वर्ष पर चलने की योजना है।

प्रयाग महानगर अध्यक्ष डॉ मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल के बाद शैक्षिक परिसरों में विद्यार्थियों की उपस्थिति दर में गिरावट दर्ज की गई है। जिससे परिसर संस्कृति को विद्यार्थी भूलते जा रहे हैं और यह उनके सर्वांगीण विकास में बाधक सिद्ध हो रहा है। अभाविप काशी प्रान्त द्वारा चलाए जा रहे अभियान रथ के माध्यम से जिलों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इस दौरान चौपाल, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, पत्रक वितरण किया जाएगा। इस मौके पर तेलियरगंज पार्षद संजय पासवान एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अभिनव पांडे, अमन शुक्ला, रुद्रांश राय, ऋषि एवं सौरभ तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story