अभाविप की 3डी रंगोली को विश्व की सबसे बड़ी रंगोली का खिताब मिला

अभाविप की 3डी रंगोली को विश्व की सबसे बड़ी रंगोली का खिताब मिला
WhatsApp Channel Join Now
अभाविप की 3डी रंगोली को विश्व की सबसे बड़ी रंगोली का खिताब मिला


प्रयागराज, 02 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की गतिविधि राष्ट्रीय कला मंच द्वारा राम लला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के दिन बनाई गई “प्रभु श्री राम एवं अयोध्या मंदिर“ को 3डी रंगोली की श्रेणी में विश्व की सबसे बड़ी रंगोली का खिताब मिल गया है।

यह जानकारी अभाविप के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने देते हुए बताया कि कल देर रात इस खिताब को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है एवं एबीवीपी को इसकी सूचना दी गई है।

उन्होंने बताया कि यह रंगोली 50×30 फीट के माप की थी, जिसे 321 किलो प्राकृतिक रंगोली कलर से अभाविप, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया था। कुल 24 छात्र-छात्राओं ने इस रंगोली को बनाकर तैयार किया था एवं उनकी सहायता के लिए 16 कार्यकर्ता लगे हुए थे। श्री मिश्र ने बताया कि इस रंगोली को माघ मेला परिक्षेत्र स्थित विश्व हिन्दू परिषद के शिविर में बनाया गया था एवं एक माह तक प्रदर्शनी के लिए उसे रखा गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story