केरल के घटना की गूंज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में, अभाविप ने प्रदर्शन किया
प्रयागराज, 12 मार्च (हि.स.)। वायनाड के केरल में पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र सिद्धार्थ जेएस की मौत पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने एसएफआई के खिलाफ़ मंगलवार की सायं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का पुतला दहन किया और केरल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए।
एबीवीपी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इकाई मंत्री आलोक त्रिपाठी ने बताया कि छात्र जेएस सिद्धार्थन केरल में पशु चिकित्सा विज्ञान के सेकंड ईयर का छात्र था। उसके साथ एक छात्र संगठन से जुड़े बदमाशों ने मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके साथ कैम्पस में रैगिंग की गई। इसमें एक छात्र संगठन से जुड़े बदमाश शामिल थे। इस तरह की घटना के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
अभाविप के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने बताया कि इस मामले में शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर सुरक्षा देने की भी मांग की गई।
इस दौरान प्रयाग महानगर मंत्री सचिन सिंह राजकुमार, जाह्नवी कसेरा, आंचल सिंह, कार्तिकेय त्रिपाठी, आयुष्मान सिंह, आजाद मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, आर्यन मिश्रा, अमर सिंह, प्रकाश सिंह, धीरज पांडेय, आंजनेय तिवारी आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।