इविवि : अभाविप ने यौन शोषण के आरोपी शिक्षक पर की कार्रवाई की मांग

इविवि : अभाविप ने यौन शोषण के आरोपी शिक्षक पर की कार्रवाई की मांग
WhatsApp Channel Join Now
इविवि : अभाविप ने यौन शोषण के आरोपी शिक्षक पर की कार्रवाई की मांग


प्रयागराज, 04 फरवरी (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा कुत्सित कृत्य की निंदा करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने इविवि प्रशासन से आरोपी शिक्षक को निलम्बित करते हुए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर प्रकरण की निष्पक्ष जांच के पश्चात दोषी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।

अभाविप की प्रांत सह मंत्री आंचल सिंह ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा यौन शोषण करने का प्रकरण आया है। जिससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। अभाविप का यह स्पष्ट मत है कि सम्बंधित प्रकरण में त्वरित जांच कर दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाए।

अभाविप ने कहा कि इस प्रकरण को विश्वविद्यालय प्रशासन त्वरित संज्ञान लेते हुए छात्रा को न्याय हेतु शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय जैसे देश के प्रमुख शैक्षिक संस्थान में छात्रा द्वारा शिक्षक पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है, जो सोशल मीडिया एवं अन्य संचार माध्यमों पर प्रचलित है। विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी चिंताजनक है एवं छात्र-छात्राओं के साथ लगातार इस प्रकार की घटनाओं के कारण विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है।

अभाविप के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने कहा कि अभाविप मांग करती है कि विवि प्रशासन उक्त गम्भीर मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए सम्पूर्ण प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करा दोषी पर कठोरतम कार्रवाई करे। शिक्षा के केंद्र पर इस प्रकार की गतिविधियां शैक्षिक वातावरण को दूषित करने का कार्य कर रही हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इविवि इकाई अध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि शैक्षिक संस्थान जिन्हें विद्या का मंदिर माना जाता है, उसी मंदिर में शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ शर्मनाक कृत्य किया जाना स्वीकार्य नहीं है। विश्वविद्यालय में शिक्षक निरंकुश हो गए हैं, प्रशासनिक अराजकता चरम पर है। इविवि में छात्रा द्वारा शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाना बेहद शर्मनाक और अत्यंत गम्भीर घटना है। अभाविप की यह मांग है कि सम्बंधित प्रकरण में कार्रवाई कर छात्रा बहन को न्याय दिलाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story