लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नम्बर तीन पर स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति लगाने की मांग
लखनऊ, 21 अगस्त(हि. स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण दानिश आजाद से मुलाकात कर लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगाने की मांग की। इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर के भी यही मांग उठाई थी।
विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ताओं का कहना है कि दानिश आजाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं और विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद के विचारों पर अपने व्याख्यान भी देते रहे हैं। यही कारण है कि राज्य मंत्री को उन्होंने ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखा है। विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ विश्वविद्यालय के दूसरे भी पूर्व छात्रों तक पहुंचेगी और उनसे स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगाने के पक्ष में मांग पत्र देगी।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।