छात्राओं को सामाजिक कुरीतियों से लड़ने के लिए सक्षम बनाता है एबीवीपी : डा. मीनू

छात्राओं को सामाजिक कुरीतियों से लड़ने के लिए सक्षम बनाता है एबीवीपी : डा. मीनू
WhatsApp Channel Join Now
छात्राओं को सामाजिक कुरीतियों से लड़ने के लिए सक्षम बनाता है एबीवीपी : डा. मीनू














- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुरादाबाद महानगर के रानी पद्मावती छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर जारी

मुरादाबाद, 1 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुरादाबाद महानगर के भगत सिंह भाग के त्रिवेणी इंटर कालेज में आयोजित सात दिवसीय रानी पद्मावती छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर के दूसरे दिन शनिवार को मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष कैप्टन मीनू मेहरोत्रा, विशिष्ट अतिथि महानगर मंत्री रितिक चौहान कार्यक्रम संयोजिका शिवांगी शर्मा व विद्यालय डायरेक्टर अनुज सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

प्रांत अध्यक्ष डा. मीनू मेहरोत्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का सामाजिक कुरीतियों से लड़ने को सक्षम बना रहा हैं। उन्होंने कहा कि हमें रानी पद्मावती के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक राष्ट्रव्यापी विद्यार्थी संगठन के रूप में अपनी बहुआयामी एवं विविध गतिविधियों की शुरुआत की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय के डायरेक्टर अनुज सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विभाग संयोजक अमन शर्मा ने किया।

इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री पुनीत अग्रवाल, प्रांत कार्य समिति सदस्य गौरव क्षत्रिय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अस्मित चौधरी, सोहित राघव, महानगर मीडिया संयोजक आकाश सैनी, राधा, अंजलि, निशा, अनामिका आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story