अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका
फिरोजाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने टीएमएसी सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ममता का पुतला फूंका।
नगर के गांधी पार्क स्थित विवेकानंद चौक पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हाथों में ममता बनर्जी सरकार का पुतला लेकर निकले। छात्र छात्राओं ने ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वह कोलकाता में हुई महिला चिकित्सक के साथ दरिंदगी से आक्रोशित थे। छात्र छात्राओं ने कहा कि ममता सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। महिलाएं असुरक्षित है, दाेषियाें काे सजा मिलनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।