संदेशखाली के विरोध में अभाविप ने फूंका ममता सरकार का पुतला
मीरजापुर, 05 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को संदेशखाली प्रकरण के विरोध में रमईपट्टी चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए ममता सरकार का पुतला फूंका। साथ ही जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्रक भेजा।
जिला संयोजक अंकित तिवारी ने कहा कि संदेशखाली प्रकरण में ममता सरकार के कई नेताओं की संलिप्तता दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार की महिला विरोधी छवि को उजागर करती है। हिंदू महिलाओं को चिन्हित कर उनके साथ दुराचार के प्रकरण सामने आए हैं। अभाविप सामाजिक दायित्व को निभाते हुए प्रकरण को समाज तक पहुंचाने व बहनों को न्याय दिलाने के लिए देशव्यापी आंदोलन कर रही है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने हिंदू घरों से जबरन नाबालिग व महिलाओं का अपहरण कर उनके साथ अत्याचार करने की भर्त्सना करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।