अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन के स्वागत समिति अध्यक्ष निर्मल कुमार मिंडा व महामंत्री आशीष सूद घोषित

अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन के स्वागत समिति अध्यक्ष निर्मल कुमार मिंडा व महामंत्री आशीष सूद घोषित
WhatsApp Channel Join Now
अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन के स्वागत समिति अध्यक्ष निर्मल कुमार मिंडा व महामंत्री आशीष सूद घोषित


--देश भर के सभी राज्यों से विद्यार्थी ले रहे भाग, प्रयागराज से विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

--एबीवीपी की हिंदवी स्वराज यात्रा का पोस्टर विमोचन हुआ

प्रयागराज, 17 नवम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 7 से 10 दिसम्बर तक दिल्ली में प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग ले रहे विद्यार्थियों के भव्य स्वागत के लिए 75 सदस्यीय स्वागत समिति की घोषणा दिल्ली में की गई। स्वागत समिति के अध्यक्ष के रूप में प्रसिद्ध उद्यमी निर्मल कुमार मिंडा, स्वागत समिति महामंत्री के रूप में राजनेता आशीष सूद तथा स्वागत समिति मंत्री राजीव बब्बर बनाए गए हैं। यह स्वागत समिति देशभर से अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर करेगी।

अभाविप के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने बताया कि परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में 5 किमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में पूरे देश के दस हजार विद्यार्थी सहभागिता करेंगे, जिसमें प्रयागराज से भी विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे। इस शोभा यात्रा में 10 हज़ार से अधिक संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित रहेंगे तथा यात्रा का स्वागत समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा यात्रा के रूट पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभाविप, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हिंदवी स्वराज यात्रा निकालेगी। यह यात्रा 28 नवम्बर को महाराष्ट्र के रायगढ़ से शुरू होकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के शिवाजी महाराज के जीवनकाल से जुड़े स्थानों से होते हुए दो हजार किमी का लंबा सफर तय कर दिल्ली पहुंचेगी।

स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्यमी निर्मल कुमार मिंडा ने कहा कि एबीवीपी छात्र नेतृत्व में महती भूमिका निभाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। इस अधिवेशन की यह विशेषता है कि जम्मू-कश्मीर से लेकर अंडमान-निकोबार, पूर्वोत्तर, दक्षिण सहित देश के सभी क्षेत्रों से विद्यार्थी सहभागी होंगे। यह अपने आप में विशेष है कि देश के हर क्षेत्र व अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के छात्र संवाद तथा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद के लिए एकत्रित हो रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील किया है कि ’राष्ट्र-प्रथम’ की भावना से काम करने वाली इस छात्रशक्ति के देश की ’विविधता में एकता’ के इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें।

एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि “हिंदवी स्वराज यात्रा“ युवाओं में शिवाजी के उदात्त जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को अवगत कराने वाली होगी। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को भारत की श्रेष्ठ सांस्कृतिक विरासत से भी परिचित कराया जाएगा। एबीवीपी का अमृत महोत्सवी अधिवेशन विभिन्न पक्षों में महत्वपूर्ण होगा, जहां शैक्षिक-सामाजिक मुद्दों पर संवाद के माध्यम से अभाविप अपनी कार्ययोजना तय करेगी वहीं भारत के गौरव को पुनः उजागर करने हेतु भी विभिन्न प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिषेक टंडन, दिल्ली प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री, उद्योगपति निर्मल कुमार मिंडा, राजनेता आशीष सूद, राजीव बब्बर तथा डूसू सचिव अपराजिता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story