दुकानदारों को भेजा गया जल का बिल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जतायी आपत्ति 

WhatsApp Channel Join Now
दुकानदारों को भेजा गया जल का बिल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जतायी आपत्ति 


लखनऊ, 29 नवम्बर(हि.स.)। लखनऊ में जलकल विभाग ने कई दुकानदारों को जल का बिल भेज दिया है। इसमें बिल पाने वाले दुकानदारों के यहां कोई नल का कनेक्शन नहीं है। इसके बाद व्यापारियों की आवाज उठने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त से मिलकर बिल पर आपत्ति जतायी है।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने कहा कि जलकल विभाग के कर्मचारियों ने व्यापारियों को परेशान करने की ठान ली है। इसके लिए आयेदिन दुकानों पर जलकल बिल के बकाया की नोटिस चस्पा कर जाते है। अमीनाबाद जैसे बड़े बाजारों सहित तमाम बाजार के दुकानदारों को बिना नल के कनेक्शन के ही बिल दे दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दुकानदारों को हाऊस टैक्स के नाम पर बड़े बिल भेज कर भी परेशान किया गया है। इसकी शिकायत करने के बाद हमारे व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संदीप बंसल ने महापौर से फर्जी बकाया बिल को लेकर आपत्ति दर्ज करायी थी। इसके बाद अब दुकानों पर जल के बिल मिलने पर उनके साथ में नगर आयुक्त से मिलकर आपत्ति दर्ज करायी गयी है।

नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि लखनऊ में बहुत सारे मकान नम्बरों पर जलकल का बकाया है। इसमें कुछ मकानों में दुकानें बन चुकी है। इसके लिए वहां जलकल के कर्मचारी एवं अधिकारी निरीक्षण को गये थे और उन्होंने वहां पुराना बकाया पाया है। कुछ मकानों में नल का कनेक्शन नहीं पाये गये है, अगर ऐसी जगहों पर बिल गया है तो उसे पुराना बकाया ही माना जाये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story