झांसी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों के बीच गाली-गलौज,वायरल
झांसी,18 मई(हि.स.)। मेडिकल कॉलेज यूं तो आए दिन जूनियर डॉक्टर व तीमारदारों के विवादों के चलते चर्चा में बना रहता है। लेकिन इस बार मामला जरा हटकर है। यहां इस बार धरती के दूसरे भगवान कहे जाने वाले जूडा की गाली गलौज व आपसी धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के वार्ड में भर्ती मरीजों के बीच दो डॉक्टर आपस में भिड़ गए। दोनों एक दूसरे पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए गंदी-गंदी गलियों का प्रयोग कर मारपीट पर आमादा हो गए। धक्का मुक्की की। वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने डॉक्टरों का यह गुंडई का स्वरूप मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। यह वीडियो गत दिवस देर शाम का बताया जा रहा है। यह वीडियो मेडिकल कॉलेज के कोविड बिल्डिंग में प्लास्टर एवं सर्जिकल वार्ड का बताया जा रहा है।
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एनएस सेंगर ने बताया कि मामले में विभागाध्यक्ष डॉ.अलबेल यादव को मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं। मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।