कानपुर से फरार सोना कारीगर प्रीतम कोलकाता से गिरफ्तार

कानपुर से फरार सोना कारीगर प्रीतम कोलकाता से गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर से फरार सोना कारीगर प्रीतम कोलकाता से गिरफ्तार


-पुलिस ने बरामद किया करीब 30 लाख रुपये का सोना

कानपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र से करीब पन्द्रह दिन पूर्व सर्राफा से लाखों रुपये का सोना लेकर फरार होने वाले कारीगर प्रीतम मंडल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पश्चिम बंगाल गई कमिश्नरेट पुलिस ने कोलकाता से करीब 30 लाख रुपये के सोना के साथ उसे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को कानपुर लाने की तैयारी की जा रही है।

चौक सर्राफा धोबी मोहाल तिलक पार्क निवासी तपस धन ने बताया कि उनके यहां सात कारीगर काम करते हैं। 11 दिसम्बर को प्रीतम मंडल को काम पर रखा था। चार दिन बाद वह गायब हो गया और घर की तलाशी लेने पर पता चला कि प्रीतम अपनी और सात कारीगरों की दराज में रखा 452 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया था।

पीड़ित के अनुसार उन्होंने कई बार कॉल की और संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन प्रीतम का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया।

इस संबंध में एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह ने शनिवार को बताया कि पश्चिम बंगाल गई कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने आरोपी प्रीतम और उसके दो साथियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से करीब 30 लाख रुपये का सोना भी बरामद हुआ है। कोलकाता गई टीम तीनों को कोर्ट में पेश करेगी, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर तीनों को जल्दी ही कानपुर लाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story