फरार इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मकान कुर्क, भारी फोर्स तैनात

फरार इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मकान कुर्क, भारी फोर्स तैनात
WhatsApp Channel Join Now
फरार इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मकान कुर्क, भारी फोर्स तैनात


प्रयागराज, 26 दिसम्बर (हि.स.)। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी फरार चल रहे बमबाज गुड्डू मुस्लिम का चकिया के चक निरातुल स्थित मकान और घर के सामान को पुलिस ने मंगलवार को कुर्क कर लिया। गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस ने पांच लाख का इनाम घोषित किया हुआ है।

मंगलवार को चक निरातुल में बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पहुंची पुलिस ने उक्त कार्रवाई की। इस दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा। उसका मकान चकिया के चकनिरातुल इलाके में सकरी गली में है। इसके चलते मकान को ढहाया नहीं जा सका। पुलिस ने मकान को कुर्क करने के साथ ही उसमें रखे सामान को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने इसको पहले ही सील कर दिया था। अब कुर्की की कार्रवाई की गई।

बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था। वह लगातार बमबाजी कर दहशत पैदा कर रहा था। उमेश पाल के गनर को बम से हमला कर जख्मी कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। घटना के बाद से वह फरार चल रहा है। पुलिस की कई टीमें उसकी खोजबीन में जुटी हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story