होली मिलन समारोह में बीएचयू के कुलपति आवास पर अबीर गुलाल की बारिश
वाराणसी, 26 मार्च (हि.स.)। होली पर्व के दूसरे दिन मंगलवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन के आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में फाग गीतों के बीच जमकर अबीर गुलाल की बारिश हुई। विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंचकला संकाय के वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर विजय कपूर तथा प्रोफेसर संगीता पण्डित सहित कलाकारों ने होली गीत एवं फाग सुनाकर महफिल में रंग जमा दिया। इसके पहले आवास पर आमंत्रित अतिथियों को कुलपति ने गुलाल लगाया।
इस अवसर पर पद्म पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर राजेश्वर आचार्य, देवी प्रसाद द्विवेदी, प्रो.के.के. त्रिपाठी के अलावा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. ए.के.त्यागी, आईयूसीटीई के निदेशक प्रो. पी0एन0 सिंह, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू के निदेशक प्रो. पी0के0 जैन, महामना कैंसर सेन्टर के निदेशक प्रो. एस0 प्रधान, प्रो. ए0के0गुलाटी, प्रो. एचसी एस राठौर,संकाय प्रमुख स्कूल बोर्ड की वाइस चेयरमैन प्रो. सुशमा घिलडियाल, चीफ प्राक्टर प्रो. एस0पी0 सिंह, प्रो. बी0सी0 कापरी, छात्र अधिष्ठाता प्रो0के0 नेमा, परीक्षा नियंता प्रो0 एन0के0 मिश्रा आदि की खास मौजूदगी रही।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।