उप्र संस्कृत संस्थान के अभिषेक ने एम्स की चित्रकारी परीक्षा में लहराया परचम

उप्र संस्कृत संस्थान के अभिषेक ने एम्स की चित्रकारी परीक्षा में लहराया परचम
WhatsApp Channel Join Now


उप्र संस्कृत संस्थान के अभिषेक ने एम्स की चित्रकारी परीक्षा में लहराया परचम


लखनऊ, 26 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान जहां एक ओर संस्कृत भाषा को बढ़ावा दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रतिभाओं को निखाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का भी काम कर रहा है। इसी क्रम में संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित सिविल सेवा परीक्षा योजना के तहत अध्ययनरत छात्र अभिषेक यादव ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तहत आयोजित परीक्षा में मॉडेलर (आर्टिस्ट) श्रेणी में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

प्रदेश के उन्नाव जनपद के निवासी अभिषेक ने दिसम्बर में ही परीक्षा दी थी, जिसके परिणाम सोमवार रात घोषित हुए हैं। अभिषेक यूपीएसई की तैयारी के साथ-साथ प्रभात प्रकाशन की पुस्तकों में स्केचिंग भी करते रहे हैं।

योगी सरकार के कार्यकाल एवं संकल्पों पर प्रभात प्रकाशन द्वारा हाल ही में प्रकाशित डॉ. शीलवंत द्वारा लिखित पुस्तकों ‘‘गतिमान उत्तर प्रदेश के 5 वर्ष 100 दिन’’ एवं ‘‘वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी: योगी सरकार’’ में भी उन्होंने स्केचिंग का कार्य किया है।

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के तहत सिविल सेवा परीक्षा योजना के संयोजक डॉ शीलवंत सिंह ने अभिषेक को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अभिषेक यादव, सिविल सेवा तैयारी के न सिर्फ गंभीर विद्यार्थी हैं बल्कि उच्च कोटि के नवोदित चित्रकार भी हैं। उनको भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने भी अभिषेक को शुभकामनाएं देते हुए हर्ष जताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story