सीएजी स्थापना दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता में अभिलाषा बनीं विजेता

सीएजी स्थापना दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता में अभिलाषा बनीं विजेता
WhatsApp Channel Join Now
सीएजी स्थापना दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता में अभिलाषा बनीं विजेता


प्रयागराज, 16 नवम्बर (हि.स.)। सीएजी की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग 16 से 23 नवम्बर तक ऑडिट सप्ताह मना रहा है। इसी के अंतर्गत गुरुवार को रंगोली प्रतियोगिता में अभिलाषा जायसवाल प्रथम स्थान पाकर विजेता बनीं।

कार्यालय के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सीएजी की स्थापना दिवस के अंतर्गत प्रयागराज स्थित सीएजी के अधीनस्थ कार्यालयों के कर्मचारियों व अधिकारियों तथा उनके परिवारों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को प्रधान महालेखाकार कार्यालय (लेखापरीक्षा-प्रथम) के सरस्वती सभागार में किया गया। इसमें अभिलाषा जायसवाल प्रथम, आयुषी जायसवाल, साक्षी मिश्र व पायल द्वितीय एवं योएका तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में शिवशरण रस्तोगी, रतनदीप रॉय और विनीता श्रीवास्तव शामिल रहीं। इसी कड़ी में 17 नवम्बर को अंतर कार्यालयी क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story