अस्पतालों में होगी आशा वर्करों के ठहरने की सुविधा
Mar 12, 2025, 17:25 IST
WhatsApp Channel
Join Now

मुरादाबाद, 12 मार्च (हि.स.)। शासन के निर्देश पर सभी सरकारी अस्पतालों में आशाओं के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पत्र जारी किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रमुख सचिव के पत्र के अनुसार आशाएं विभागीय कार्य से कई बार दूर दराज गांवों से सीएचसी व महिला अस्पताल तक आती हैं। ऐसे में उनके ठहरने के लिए वहां अलग कक्ष की व्यवस्था की जाए, जिससे महिला कर्मियों को कोई परेशानी न हो। सीएमओ कहा कि पत्र के मुताबिक जिले के सभी अस्पतालों में व्यवस्था की जा रही है।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल