रामनगर पुलिस ने अंतरजनपदीय शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार
बाराबंकी, 13 अक्टूबर (हि.स.)। दूसरे जनपद के शातिर ऑटो लिफ्टर को रामनगर थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की 08 मोटर साइकिलें व 01 पिकप बरामद की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 13 अक्टूबर को थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश कुमार पांडे के साथ स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तरजनपदीय शातिर आटोलिफ्टर शमशुद्दीन उर्फ अब्दुल पुत्र मो0 यूसुफ निवासी ग्राम रसूलपुर मजरे कुसहरी थाना मवई जनपद अयोध्या को जफरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार शातिर ऑटो लिफ्टर ने बताया कि वह अपने 02 अन्य साथियों शमशाद, इरशाद पुत्रगण इब्राहिम निवासी ललिता नगर दुर्लभ आश्रम थाना कोतवाली नगर जनपद लखीमपुर खीरी के साथ जनपद बाराबंकी, लखीमपुर, सीतापुर, अयोध्या व आस पास के जनपदों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटर साइकिलें चोरी करता था। तथा चोरी की मोटर साइकिलों का नम्बर बदलकर फर्जी नंबर प्लेट तथा चेचिस नम्बर/इंजन नम्बर को मिटाकर सस्ते दामों पर बेंच देता था।
बरामद चोरी की पिकअप बिना नम्बर प्लेट के प्रयोग की जा रही थी। जिसका वास्तविक नम्बर यूपी 41 ए टी 4388 है जोकि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी की गई थी। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इन शातिर चोरों के विरुद्ध अलग-अलग जिलों के थानों में चोरी के तमाम मामले दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।