नायब तहसीलदार के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केन्द्र को करवाया गया कब्जा मुक्त

WhatsApp Channel Join Now
नायब तहसीलदार के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केन्द्र को करवाया गया कब्जा मुक्त


बाराबंकी, 27 सितंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्र को कब्जा मुक्त कराया है। जिले के विकास खंड मसौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सतविसांवा के ग्राम आदमपुर में बने आंगनबाड़ी केंद्र की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से बंगला रखकर अपने पालतू जानवर बांध रखे थे और गोबर, कूड़ा करकट डाल कर कब्जा कर रखा था। इस कारण वहां गंदगी तो व्याप्त थी ही, गंदगी के कारण तमाम रोगों के फैलने की भी आशंका थी। आंगनबाड़ी केंद्र पर नौनिहाल बच्चे पढ़ने जाते थे। अतिक्रमणकारियों ने केंद्र के रास्ते पर भी कब्जा जमा रखा था। वहीं केन्द्र के आसपास गंदगी का अंबार लगा होने से तमाम बीमारियां भी फ़ैल सकती थीं। स्थानीय लाेगाें ने इसकी शिकायत एसडीएम नवाबगंज बाराबंकी से की थी। एसडीएम ने इस प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मौके पर नायब तहसीलदार, कानूनगो, हल्का लेखपाल को भेजकर व मसौली पुलिस की मौजूदगी में तत्काल नपाई करके जेसीबी मंगवाकर आंगनबाड़ी केंद्र पर हुए कब्जे को मुक्त कराया। नायब तहसील दार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर कुछ लोगों का कब्जा था जिसे ख़ाली कराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story