मीरजापुर की आस्था गुप्ता को कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर की आस्था गुप्ता को कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया


मीरजापुर, 13 अगस्त (हि.स.)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के 22 वें दीक्षांत समारोह में मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय की बैचलर आर्किटेक्चर की शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मीरजापुर की आस्था गुप्ता को कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय सभागार लखनऊ में आयोजित किया गया।

मीरजापुर नगर के धुंधी कटरा निवासी अधिवक्ता चंद्रलोचन गुप्ता की पुत्री आस्था ने विश्वविद्यालय की बैचलर आर्किटेक्चर की शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। आस्था ने नगर के डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल से इंटर तक की शिक्षा प्राप्त की। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां शशि गुप्ता, पिता चंद्रलोचन गुप्ता और शिक्षकों को दिया। कहा कि मेहनत से की गई पढ़ाई हमेशा मंजिल तक पहुंचाती है। आस्था की सफलता पर शुभचिंतकों एवं परिवारजनों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता जतायी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story