अपात्र को काम देने के मामले में जिला पंचायतराज अधिकारी, ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान को नोटिस
मुरादाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के छजलैट ब्लॉक की ग्राम पंचायत पहाड़ मऊ की प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने गांव में विकास कार्य कराने हेतु अपात्र को काम देने के मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया है।
नाला निर्माण, शौचालय आवंटन तत्कालीन मनरेगा के तहत अपात्र को काम के मौके देने के मामले में दोनों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। प्रकरण को लेकर गांव के सुरेश कुमार सहित अन्य ने बीते साल के 25 जून को शिकायत दर्ज कराई थी। मजदूरी और अन्य मदों की देनदारी के ऑनलाइन भुगतान के प्रमाण दिए। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मामले में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी और सहायक अभियंता आरईएस से जांच कराई।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

