मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
मीरजापुर, 22 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो. बी. सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों की सरकारों को अस्थिर करने के लिए ईडी एवं सीबीआई तथा इनकम टैक्स विभाग केंद्र सरकार के इशारे पर गिरफ्तार करने का काम कर रही है।
पार्टी राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री की फर्जी गिरफ्तारी की घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को फर्जी मुकदमे से बाहर कर रिहा नहीं किया जाता तो यह आंदोलन और भी व्यापक पैमाने पर संपूर्ण देश में चलता रहेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।