आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाईयों की मौत, माता-पिता झुलसे

WhatsApp Channel Join Now
आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाईयों की मौत, माता-पिता झुलसे


चित्रकूट,31 जुलाई (हि.स.)। जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के घुरेटनपुर गांव में बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे बारिश के दौरान तेज गरज के साथ एक घर में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि माता-पिता बुरी तरह झुलस गये। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घुरेटनपुर गांव निवासी श्रीकेशन वर्मा के घर पर बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे तेज बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसके पुत्र देवेंद्र (13) व महेंद्र (17) की दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से श्रीकेशन वर्मा और उसकी पत्नी विनीता (22) भी झुलस गई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर से भर्ती कराया गया। जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

वहीं इस घटना के सम्बंध में सदर एसडीएम सौरभ यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story