अगले 20 दिन तक मेवा नवादा स्टेशन पर नहीं रूकेगी सहारनपुर-मुरादाबाद मेमो

WhatsApp Channel Join Now
अगले 20 दिन तक मेवा नवादा स्टेशन पर नहीं रूकेगी सहारनपुर-मुरादाबाद मेमो


मुरादाबाद, 14 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के मेवा नवादा रेलवे स्टेशन पर डॉउन लूप लाईन पर रेल संचालन को अधिक सुलभ बनाने के लिए विकास एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा।

इस कारण मेवा नवादा स्टेशन पर रुकने वाली दो डॉउन दिशा में संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 04302 सहारनपुर-मुरादाबाद मेमो तथा गाड़ी संख्या 04360 ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर 14 सितम्बर (शनिवार) से अगले 20 दिन तक मेवा नवादा स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story