फतेहपुर लोकसभा सीट पर आज हो सकता सपा प्रत्याशी का एलान, अटकलों का बाजार गर्म

फतेहपुर लोकसभा सीट पर आज हो सकता सपा प्रत्याशी का एलान, अटकलों का बाजार गर्म
WhatsApp Channel Join Now
फतेहपुर लोकसभा सीट पर आज हो सकता सपा प्रत्याशी का एलान, अटकलों का बाजार गर्म


- लखनऊ में सपा मुखिया पार्टी के दावेदारों के साथ कर रहे बैठक

फतेहपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले की फतेहपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन करने के लिए मात्र चार दिन शेष हैं। अभी तक इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा अटकी हुई है। जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को फतेहपुर लोकसभा के समाजवादी पार्टी से टिकट के दावेदारों को लखनऊ बुलाया गया है, जहां सपा हाईकमान सभी दावेदारों से एक-एक करके बात करने के बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकते हैं। जिससे समय पर प्रत्याशी नामांकन करा सके। फिलहाल तरह -तरह की अटकलों का बाजार गर्म है। जिससे सपा कार्यकर्ताओं में निराशा पैदा होती दिख रही है।

फतेहपुर जिले में 26 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। सूत्रों की माने तो 29 अप्रैल को देर रात्रि तक चली बैठक के बावजूद प्रत्याशी पर फाइनल मोहर नहीं लग पाई। सपा पार्टी के जानकार बताते हैं कि 30 अप्रैल मंगलवार यानी आज 11:00 बजे फिर से लखनऊ में बैठक बुलाई गई है। जिसमें फतेहपुर लोकसभा सीट के जो भी टिकट के दावेदार हैं उन सब के साथ बैठक करके प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी।

सपा से लोकसभा की टिकट के प्रबल दावेदारों में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व सांसद डॉ. अशोक पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष समरजीत सिंह, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह उर्फ जालिम के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठक करके फतेहपुर लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा करने वाले हैं। फाइनल दौर की बैठक में प्रत्याशियों के दावेदार से अलग-अलग बुलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बात करेंगे। जिससे यह साफ हो सके कि फतेहपुर लोकसभा सीट से सबसे अच्छा चुनाव कौन प्रत्याशी लड़ सकता है।

हालांकि समाजवादी पार्टी के हाई कमान द्वारा फतेहपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा का पार्टी के कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिससे प्रत्याशी की घोषणा हो सके और नामांकन के अंतिम तारीख 03 मई तक प्रत्याशी का नामांकन भी कराया जा सके। अभी तक सपा के प्रबल दावेदारों में केवल डॉ. अशोक पटेल ने ही नामांकन पत्र लिया है। शेष दावेदार प्रत्याशी के नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story