आगामी पखवाड़े में तय हो जाएगी मुरादाबाद के हवाई अड्डे की लोकार्पण की तिथि
मुरादाबाद, 03 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद एअरपोर्ट को उड़ान का लाइसेंस मिलने के बाद अब आगामी पखवाड़े में लोकार्पण की तिथि तय हो जाएगी। लेकिन हवाई सफर का आनंद लेने के लिए लोगों को जनवरी तक इंतजार करना होगा। नागरिक मंत्रालय ने एएआई व विमानन सेवा देने वाली निजी कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की है।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास वर्तमान में नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी हैं, ऐसे में लाइसेंस जारी होने से लेकर अब तक की स्थिति शासन की नजर में है। नववर्ष में मुरादाबाद के लोगों को उड़ान का न्यू ईयर गिफ्ट मिलना तय हैं। तोहफा देने की तैयारी शुरू हो गई है। कंपनी के संसाधन देखने के बाद अब किसी भी दिन उड़ान की तारीख निर्धारित की जा सकती है। वहीं इस बात पर भी मुहर लग गई है कि मुरादाबाद से उड़ान कानपुर के लिए निश्चित रहेगी। लखनऊ व प्रयागराज में से एक जिले को फ्लाइट के लिए चुना जाएगा। एएआई व निजी कंपनी इसी विषय पर मंथन कर रही हैं कि
लखनऊ या प्रयागराज में से कौन सी उड़ान ज्यादा सफल रहेगी।
लोकार्पण की तिथि निर्धारित होते ही लोकार्पण की तैयारी शुरू हो जाएगी : एडीएम प्रशासन
मुरादाबाद के अपर जिला अधिकारी प्रशासन व हवाई अड्डे के नोडल अधिकारी गुलाब चंद ने बताया कि शासन से अब किसी भी दिन मुरादाबाद हवाई अड्डे के लोकार्पण और उड़ान की तारीख निर्धारित की जा सकती है। लोकार्पण की तिथि निर्धारित होते ही जिला प्रशासन की ओर से लोकार्पण की तैयारी शुरू हो जाएगी।
बेंगलुरु और मुंबई के लिए भी मिले सेवा : विवेक अग्रवाल
जेएमडी एक्सपोर्ट के विवेक अग्रवाल ने कहा कि विमान सेवा मुंबई व बेंगलुरु के लिए भी होनी चाहिए। इसके बाद ही मुरादाबाद में हवाई अड्डे की सार्थकता होगी। अभी तमाम लोग व्यापार के लिए मुंबई जाते हैं तो उन्हें बरेली हवाई अड्डे से सेवाएं लेनी पड़ती हैं। वहीं बेंगलुरु की आईटी कंपनियों में यहां के तमाम युवा नौकरी कर रहे हैं। ऐसे में बेंगलुरु की फ्लाइट शुरू होने से उन युवाओं व उनके परिजनों को काफी सुविधा होगी।
लोकार्पण से पहले कंपनी ट्रायल के लिए रनवे पर उतार सकती हैं एयरक्राफ्ट :
पूर्व में निजी कंपनी बिग चार्टर के डिप्टी चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी अजय चंद्र चौधरी व भवानी शंकर ने निरीक्षण किया था। उनके साथ यूगोस्लाविया के विशेषज्ञ पायलट कैप्टन केनन भी मौजूद थे। कंपनी का कहना था कि रनवे पर सभी बिंदु परखे गए व लेंडिंग, टेक ऑफ के लिए सारी तैयारियां परखी गई हैं। लोकार्पण से पहले कंपनी ट्रायल के लिए रनवे पर एयरक्राफ्ट उतार सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।