अनुराग ने राहुल को नानी याद दिला दी, अब बताएं जाति – आचार्य प्रमोद कृष्णम

WhatsApp Channel Join Now
अनुराग ने राहुल को नानी याद दिला दी, अब बताएं जाति – आचार्य प्रमोद कृष्णम


कुशीनगर, 31 जुलाई (हि.स.)। सूर्य प्रतिमा प्राकट्य उत्सव में भाग लेने बुधवार को कुशीनगर आए कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमलावर रहे।

राजकीय होटल पथिक निवास से कार्यक्रम में रवाना होने के पूर्व पत्रकारों से बातचीत में आचार्य ने कहा कि सारी दुनिया की जाति पूछने की बात राहुल गांधी करते है और अनुराग ठाकुर ने राहुल की जाति पूछी तो नानी याद आ गई,राहुल गांधी पहले अपनी जाति तो बताएं कि वह किस जाति के हैं।

आचार्य ने पीएम मोदी की तारीफ की। कहा कि उन्होंने विपक्ष के सभी चक्रव्यूह को तोड़कर तीसरी बार जीत हासिल की है। पीएम मोदी अर्जुन की तरह है और अपने लक्ष्य को भेदना जानते हैं।

कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम पूर्व में प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहाकर थे। उन्हें पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित किया है। जिसके बाद से उनकी ओर से भाजपा के प्रति काफी नर्म और सकारात्मक बयान आने शुरू हो गए। हालांकि उन्होंने अभी तक किसी पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है। पत्रकारों के इस सवाल पर प्रमोद कृष्णम ने कुछ नहीं बोला।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story