वाराणसी: पीसीएस की तैयारी करने वाले युवक ने लगाई फांसी,डिप्रेशन में उठाया कदम

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: पीसीएस की तैयारी करने वाले युवक ने लगाई फांसी,डिप्रेशन में उठाया कदम


वाराणसी,05 फरवरी (हि.स.)। सिगरा थाना क्षेत्र के चन्दुआ छित्तुपुर स्थित हरि नगर कॉलोनी में किराये के कमरे में रहकर यूपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बुधवार को घटना की जानकारी पाते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने छानबीन और पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी पाते ही मृत युवक के परिजन मऊ जनपद से वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

मूल रूप से ग्राम होरो मठ्ठीया पोस्ट रतन पुरा जिला मऊ निवासी प्रेम चंद शर्मा (27) पुत्र वशिष्ठ शर्मा हरि नगर कालोनी में वीरेन्द्र सिंह के मकान में पिछले पांच सालों से रह पीसीएस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। परीक्षाओं में सफलता न मिलने पर वह डिप्रेशन में आ गया। बीते मंगलवार की देर रात प्रेम ने कमरे के खिड़की के कुंड़ी में गमछे से फांसी लगा ली । सुबह देर तक जब उसका कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक ने उसे काफी आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया न देख मकान मालिक ने रोशनदान के जरिए कमरे में देखा तो प्रेम का शव कुंडी में लटक रहा था। मकान मालिक ने घटना की जानकारी सिगरा पुलिस और प्रेम के परिजनों को दी। मौके पर पहुंची सिगरा पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन की। मकान मालिक ने बताया कि पढ़ाई के डिप्रेशन में ही प्रेमचंद्र ने फांसी लगाई होगी। युवक का परिवार भी बीच-बीच में मिलने आता था, दोस्त भी आते-जाते रहते है। प्रेम तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story