शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे बाइक सवार भाई की मौत

शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे बाइक सवार भाई की मौत
WhatsApp Channel Join Now
शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे बाइक सवार भाई की मौत


शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे बाइक सवार भाई की मौत


बदायूं, 02 दिसम्बर( हि.स.)। बिल्सी थाना क्षेत्र के परौली गांव के पास शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है। युवक अपनी बहन और भाई की शादी का कार्ड बांटकर वापस घर लौट रहा था।

संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के भगतपुर पहली गांव में रहने वाले धर्मेंद्र के छोटे भाई जितेंद्र की नौ दिसम्बर और बहन स्वाति की शादी 13 दिसम्बर को होनी है। धर्मेंद्र शादी का कार्ड बांटने के लिए बाइक से परौली और मूसेपुर में रहने वाले रिश्तेदारों के घर शुक्रवार को गया था। वह देर रात को वापस अपने घर लौट रहा था, तभी परौली के पास अज्ञात वाहन की टक्कर धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाएगा, जहां कुछ ही देर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने धर्मेंद्र के हादसे की खबर मोबाइल फोन से उसके रिश्तेदारों और परिजनों को दी। धर्मेंद्र की मौत के बाद से शादी वाले घर में खुशियों की जगह मातम छा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story