दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा, मौत

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा, मौत
WhatsApp Channel Join Now
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा, मौत


जालौन, 25 मार्च (हि.स.)। सोमवार को दोस्तों के साथ बेतवा नदी के सला घाट पर पिकनिक मनाते समय एक युवक डूब कर पानी में बह गया। दोस्त को डूबता हुआ देख दोस्त मौके से फरार हो गए। युवक की डूबने की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे के बाद शव को बरामद किया।

उरई के डिमांड नई बस्ती मवई रोड उरई निवासी अश्वनी वर्मा(20) पुत्र राजा भैया अपने दोस्तों के साथ वाईक से बाजार घूमने के लिए कह कर निकाला था और वह सला घाट पहुंचकर दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब कर बह गया। दोस्तों ने अश्वनी को डूबता हुआ देखा तो वह से फरार हो गए। वहां पर ग्रामीणों ने युवक को डूबता हुआ देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर डूबे हुऐ युवक की खोज बीन कराई करीब 2 घंटे बाद युवक का शव बरामद हुआ।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूचना पाकर उपजिलाधिकारी कोच भी मौके पर पहुंचे, जहां घटना की जानकारी ली। हादसे की खबर लगते ही परिजन भी सला घाट पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story