सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविदयालय के खेल मैदान गेट पर सोये युवक को वाहन ने रौंदा, मौत
वाराणसी,02 मई (हि.स.)। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविदयालय के खेल मैदान के गेट पर सोये एक युवक को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गई। सूचना पाते ही घटनास्थल पर चेतगंज पुलिस पहुंच गई। पूछताछ और छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरूवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी पाते ही मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।
विश्वविद्यालय में साफ-सफाई का काम कराने वाली एजेंसी में मुन्ना संविदा पर सफाई कर्मी का काम करता है। मुन्ना और उसका परिवार खेल मैदान के एक कोने में रहता है। बुधवार की देर रात मुन्ना का पुत्र सूरज (18) विश्वविद्यालय के खेल मैदान के गेट पर सोया हुआ था। इसी दौरान भोर में तेज रफ्तार एक वाहन ने सूरज को रौंद दिया। इस संबंध में चेतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी वाहन चालक और वाहन को चिन्हित करने का प्रयास हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।