वाराणसी : पुलिस की भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौत

वाराणसी : पुलिस की भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौत
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी : पुलिस की भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौत


वाराणसी,06 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के सड़क किनारे दौड़ लगा रहे एक युवक को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पूछताछ और छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पुलिस भर्ती की तैयारी को लेकर दौड़ लगा रहा था।

मिर्जामुराद पुरे बरियार निवासी रोशन पटेल (23) पुत्र केवलादेव पटेल पुलिस की भर्ती की तैयारियों के क्रम में प्रतिदिन कछवा रोड-कपसेठी मार्ग पर दौड़ लगाने जाता था। रोज की तरह वह आज सुबह 4 बजे कछवा रोड-कपसेठी मार्ग पर दौड़ने गया था। दौड़ते हुए रोशन जैसे ही मिल्कीपुर पहुंचा अचानक तेज रफ्तार से आया अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए निकल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस बीच घटना की जानकारी पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना को लेकर जानकारी जुटाई गई। चौकी इंचार्ज राजकुमार वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संभावना जताई गई कि हादसा डंपर गाड़ी से हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story