यमुना नदी में डूबा युवक, रेस्क्यू अभियान शुरू
जालौन, 03 अगस्त (हि.स.)। कालपी तहसील क्षेत्र में दशरथ नामक युवक शनिवार काे तीसरे पहर यमुना नदी में नहाने गया था, जहां पर घाट के किनारे तेज बहाव में आने से वह डूबने लगा। खुद को डूबता देखकर उसने शोर मचाया ताे आसपास के लोग ने उसे बचाने का प्रयास किया। नदी के तेज बहाव को देखकर लोगों की हिम्मत जवाब दे गई ताे युवक बह गया। वही, पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। फिलहाल अभी तक युवक की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।